बीपीएल राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें? | BPL List 2023

BPL List 2023 :- आज इंटरनेट का उपयोग भारत में तेज़ी से बढ़ रहा है। क्योंकि ये लोगों को जीवन और सुविधापूर्ण बनाने में सहायक हो रहा है। इस डिजिटलीकरण को बढ़वा देने और लोगों ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया है और इन योजनाओं के तहत आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके लाभ भी प्राप्त करने में भी सक्षम हो सकेंगे।

इसी क्रम और भी ग्रसित और मजबूत बनाते हुए केंद्र सरकार द्वारा BPL List को भी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया है। जिससे। कोई भी व्यक्ति घर बैठे – बैठे ऑनलाइन माध्यम से बीपीएल सर्वे सूची में अपने नाम की जांच कर पायेगा। तो यदि अपने भी BPL List 2023 में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है या फिर अन्य किसी कारण आप बीपीएल लिस्ट में अपने नाम की जांच करना चाहते है तो हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहें। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार ऑनलाइन माध्यम से बीपीएल नयी सूची में अपने नाम की जांच कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है –

बीपीएल लिस्ट क्या है? | What is BPL list

बीपीएल राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें BPL List 2023

बीपीएल लिस्ट राज्य सरकारों द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की जाने वाली सूची है। जिसमें उन सभी। परिवारों को नाम दर्ज होता है। जो गरीबी रेखा से। नीचे जीवन यापन कर रहे है और इस लिस्ट को समय – समय पर अपडेट किया जाता है और पात्र परिवारों का नाम इसमें शामिल किया जाता है और जो इसके तहत अब योग्यता नहीं रखते है उनके नाम को हटाया जाता है।

इसके अलावा आपको बता दें कि BPL परिवारों की सहायता के लिए सरकारों द्वारा बहुत सी योजनाओं को चलाया जा रहा है। जिनका लाभ केवल उन्हीं परिवारों को प्रदान की जायेगी। जिनका नाम वर्तमान में BPL List में है। इस कारण लोगों को समय – समय BPL List में नाम की जांच करने की आवश्यकता होती रहती है।

बीपीएल ऑनलाइन लिस्ट का उद्देश्य

हम आपको पहले ही बता चुके है कि बीपीएल लिस्ट में जिन परिवारों का नाम शामिल होता है। उन्हें बहुत – सी याजनाओं का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इसलिए समय – समय लोगों को बीपीएल लिस्ट में नाम की खोज करने की आवश्यकता होती है। लेकिन आज से कुछ समय पहले व्यक्तियों को New BPL List में नाम का पता करने के लिए विभाग से जुड़े कार्यालय में जाना होता था।

जिस कारण उनका बहुत व्यर्थ होता था तथा बहुत सी बार तो नागरिक उसके माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ को प्राप्त करने में भी चाहते हुए भी असमर्थ हो जाते थे। लेकिन आगे से ऐसा ना हो इस उद्देश्य के साथ अब विभाग द्वारा बीपीएल सूची को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। जिससे बिना किसी समस्या का सामना किये कोई भी नागरिक BPL List में नाम का पता लगा सकेगा।

बीपीएल लिस्ट में अपने नाम की जांच कैसे करें? | How to check your name in BPL list

यदि आप New BPL List में अपने नाम की जांच करना चाहते है। तो आपको बता दें कि हर राज्य की BPL List को जांच करने की प्रक्रिया अलग – अलग है। लेकिन आपकी बेहतर जानकारी की हमने उत्तर प्रदेश BPL List में नाम की जांच कैसे करें? के बारे नीचे Step By Step बताया है। जो कि निम्न प्रकार है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आप चाहे तो यहां https://fcs.up.gov.in/क्लिक करके डायरेक्ट भी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
  • जिसके बाद आपको Home Page पर राशन कार्ड की पात्रता सूची का लिंक दिखायी देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
बीपीएल राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें BPL List 2021
  • क्लिक करने के अपने जिले के लिंक पर क्लिक करना है।
बीपीएल राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें BPL List 2021 1
  • और फिर अपने ब्लॉक का चयन करना है।
  • जिसके बाद आखिर में अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना है।
  • जिसके बाद BPL List आपके सामने Open हो जायेगी। जहां आप अपने नाम को देख पाएंगे।

सभी राज्य की बीपीएल राशन कार्ड सूची कैसे देखेँ?

जिस प्रकार आपको हमने उत्तर प्रदेश बीपीएल राशन कार्ड सूची देखने के पास इसके बारे में बताएं उसी तरह आप अन्य राज्य की बीपीएल लिस्ट 2023 को देख सकते हैं। नीचे हमने सभी राज्यों की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक दिए हैं। जहां से जाकर आप आसानी से अपने राज की बीपीएल सूची देख सकते हैं।

SR.

Select Your State

rationcard.app

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

rationcard.appआंध्र प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.app

Arunachal Pradesh राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

rationcard.appअसम राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appबिहार राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appचंडीगढ़ राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appछत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appदिल्ली राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appदादरा एवं नागर हवेली राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appदमन और दीव राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appगोवा राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appगुजरात राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appहरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appहिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appजम्मू और कश्मीर राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appझारखंड राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appकर्नाटक राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appKerala राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appलक्षद्वीप राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appमध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appMP  BPL List में नए शामिल परिवार की सूची
rationcard.appMP BPL List से हटाये गए परिवार की सूची
rationcard.appमहाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appमणिपुर राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appमेघालय राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appमिजोरम राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appNagaland राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appउड़ीसा राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appपुदुचेरी राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appपंजाब राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appराजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appSikkim राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appTamil Nadu राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appTelangana राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appTripura राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appउत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appउत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appपश्चिम बंगाल राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
rationcard.appCopyright @ 2023

बीपीएल सूची से लाभ | Benefits from BPL List

अगर आपका नाम New BPL List में उपस्थित होता है। तो इससे हमें क्या – क्या लाभ हो सकते है। इसके बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है। जो कि निम्न है –

  • BPL List में अगर आपका नाम उपस्थित। होता है। तो आप सरकार द्वारा चालयी जा रही बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। जो विशेष रूप से बीपीएल परिवारों के लिए चालयी जा रही है।
  • इसके माध्यम से आप राशन कार्ड को बनवा पाएंगे और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली खाद्य पदार्थों को प्राप्त कर पाएंगे।
  • यदि परिवार का नाम BPL List में शामिल होता है तो उस परिवार के जो भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। वे छात्रवृति प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर पाएंगे।
  • बीपीएल सूची का उपयोग करके विद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश सीट को आरक्षित किया जा सकता है।

आइये बीपीएल सूची से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और उनके जबाबों के बारे में जानते है। जो अक्सर पाठकों द्वारा हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे जाते हैं। हम उम्मीद करते है कि ये आपकी बेहतर जानकारी में सहायक होंगे। जो कुछ निम्न है –

बीपीएल राशन कार्ड सूची से जुड़े प्रश्न उत्तर

बीपीएल लिस्ट क्या है?

BPL List आधिकारिक रूप से जारी की जाने वाली लिस्ट है। जिसमें उन सभी उपभोक्ताओं का नाम दर्ज होता है। जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है।

क्या बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है?

जी हां! आप चाहे तो विभाग से जुड़े ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भी भुगतान नहीं करना होगा।

बीपीएल सूची में नाम उपस्थित होने से क्या – क्या लाभ है?

यदि आपका नाम बीपीएल लिस्ट में शामिल होता है। तो इससे आपको बहुत से लाभ हो सकते है। जिसके बारे में ऊपर कुछ जानकारी साझा की गयी है।

BPL List में नाम की खोज कैसे करें?

यदि आप BPL List में नाम की खोज करना चाहते हैं तो अपने प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट जाकर कर सकते हैं।

बीपीएल कार्ड किस आधार पर बनाए जाते हैं?

बीपीएल कार्ड मुख्यता परिवार के मुखिया की वार्षिक आय के आधार पर बनाए जाते हैं।

निष्कर्ष –

आज हमने आपको इस लेख में बताया कि आप कैसे घर बैठे – बैठे मोबाइल से बीपीएल लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते है। उम्मीद करते है कि आर्टिकल में बतायी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Comment