बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक

बिहार राशन कार्ड सूची, राशन कार्ड बिहार चेक, राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई, bihar राशन कार्ड खोजें, राशन कार्ड कैसे देखें, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक, बी पी एल सूची बिहार, राशन कार्ड बिहार चेक, राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई , बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023.

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम बिहार राज्य के निवासी को बताएँगे, कि वे ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देख सकते हैं. जिन नागरिकों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, उनकी सूचि बिहार सरकार ऑनलाइन उपलब्ध कराती है. आप राशन कार्ड लिस्ट में अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम भी देख सकते हैं. आप पूरी आर्टिकल की ध्यानपूर्वक पढ़ें, इसमें आपको राशन कार्ड से जुड़े प्रत्येक प्रश्नों का जवाब मिल जाएगा.

Online Bihar Ration card list 2023 Kya Hai?

बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति विभाग राज्य के नागरिकों के लिए भोजन और आपूर्ति की बुनियादी जरूरतों को पूरा करता है. इसके लिए विभाग राज्य के निवासियों को गेहूँ, चावल, दालें, तेल इत्यादि मुख्य राशन हर महीने उपलब्ध कराती है. इन राशनों को प्रत्येक परिवारों में वजन के हिसाब से मार्केट से सस्ते दामों में वितरित किया जाता है. इन सुविधाओं को लाभ उन्हीं नागरिकों को मिल सकता है, जिनके पास राशन कार्ड हो. राशन कार्ड योजना बिहार सरकार ने राज्य के गरीब नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया है.

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें?

अब हम आपको स्टेप वाइज यह बताने जा रहे हैं, कि बिहार के नागरिक के तौर पर आप राशन कार्ड सूचि में अपना नाम कैसे देख पाएंगे. आप ध्यान से इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।

bihar-ration-card-list-pdf-download-bihar-ration-card-download-online-in-hindi-6188309

  • वेबसाइट जाने के बाद आपको सबसे पहले ड्राप डाउन मेनू में से अपने जिले को सेलेक्ट करना होगा। और show बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आपको उपर इमेज में दिखाया गया है।
  • जैसे ही आप ड्राप डाउन मेनू में से अपने जिले को सेलेक्ट करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको रूरल और टाउन एरिया की लिस्ट दिखाई जाएगी। यहां पर आपको यह सेलेक्ट करना है की आप कहाँ की लिस्ट देखना चाहतें हैं जैसे रूरल एरिया की लिस्ट देखना है तो आपको रूरल के नीचे शो हो रहे नंबर पर क्लिक करना होगा। जैसा आप नीचे इमेज में देख सकतें हैं।

bihar-ration-card-list-pdf-download-bihar-ration-card-download-online-in-hindi-2-7976977

  • जिले के नाम पर क्लिक करने पर पश्चात आपको उस जिले में आने वाली सभी ब्लाक का नाम दिखाया जाएगा। यहां पर आपको अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करना होगा।

epds-ration-card-check-online-bihar-ration-card-list-pdf-download-bihar-ration-card-download-online-2-1555485

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन

  • अपने ब्लाक के नाम पर क्लिक करने के पश्चात आपको सभी ग्राम पंचायत का नाम दिखाई देगा। यहां पर आपको अपने अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना होगा।

bihar-ration-card-list-pdf-download-bihar-ration-card-download-online-in-hindi-4-2982464

  • जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने सभी राशन कार्ड धारक के नाम दिखाई देंगे। यहां पर आपको अपना या अपके परिवार के जिस सदस्य के नाम पर राशन कार्ड बना है। उसका नाम सर्च करना होगा।

bihar-ration-card-list-pdf-download-bihar-ration-card-download-online-in-hindi-3-5857900

  • नाम मिलने के पश्चात आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके उस राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।

bihar-ration-card-list-pdf-download-bihar-ration-card-download-online-1589368

  • आखिरी पेज पर, लाभार्थी के राशन कार्ड का पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप अपने राशन कार्ड विवरण का एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

बिहार राशन कार्ड के प्रकार (Bihar Ration card ke Prakaar) : –

  1. APL राशन कार्ड – गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार जिनकी वार्षिक आय 50 हजार से अधिक हो, ऐसे परिवार APL राशन कार्ड उपलब्ध कराई जाती है.
  2. BPL राशन कार्ड – ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रूपये से कम हो वे बीपीएल राशन कार्ड के पात्र होते हैं.
  3. AAY राशन कार्ड – ऐसे परिवार जिनकी कोई निश्चित आय नहीं होती है AAY (अन्त्योदय ) राशन कार्ड के पात्र होते हैं.

बिहार के निवासियों के लिए बिहार राशन कार्ड 2023 के फायदे –

आज राशन कार्ड बिहार के नागरिकों के लिए कई तरह से मददगार साबित हो रहा है. राशन कार्ड के माध्यम से आप सरकारी और गैर सरकारी कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. हम आपके लिए राशन कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण फायदोंकी पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. आप इसे अच्छी तरह पढ़ें तभी आप राशन कार्ड का सही उपयोग कर पाएंगे.

  1. सब्सिडी वाले खाद्य-पदार्थों और ईंधन की खरीद करते वक़्त बिहार के नागरिकों के पास राशन कार्ड का होना जरूरी होता है.
  2. बिहार के निवासी राशन कार्ड का उपयोग मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, निवास प्रमाणपत्र, नई योजनाओं और कई कानूनी दस्तावेजों के आवदेन के लिए भी कर सकते हैं.
  3. यदि बिहार के किसी भी नागरिक को ड्राइविंग या अन्य किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता है, तो राशन कार्ड वैध प्रमाण पत्र के तौर पर काम करता है.
  4. राशन कार्ड नागरिकों की पहचान के साक्ष्य के साथ-साथ उनके निवास के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है.
  5. यदि आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते हैं, तो आप राशन कार्ड को पहचान प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं.
  6. लैंडलाइन कनेक्शन और सिम कार्ड पाने के लिए भी आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
  7. बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए.
  8. स्कूलों और कॉलेजों में
  9. लाइफ इन्शुरेन्स करवाने या उसकी राशि निकलवाने के लिए
  10. सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में
  11. एलपीजी के नए कनेक्शन के लिए आप राशन कार्ड का उपयोग दस्तावेज के तौर पर कर सकते हैं.
  12. यदि बिहार सरकार किसी भी व्यक्ति को गरीब वर्गों की सहायता के लिए एक विशेष योजना का लाभ प्रदान करती है, तो राशन कार्ड का मालिक केवल एक ही व्यक्ति उन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है.

Bihar Ration card list 2023 के लाभ –

बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति विभाग की राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने से अफ्ले इस सूचि के कुछ फायदे जान लें.

  • आप सभी बिहार के नागरिक ऑनलाइन राशन कार्ड सूची में अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम देख पाएंगे.
  • राशन कार्ड सूची में जिन लोगों का नाम पंजीकृत है, वे सभी राशन प्राप्त कर सकेंगे.
  • सभी पात्र नागरिकों को सस्ते दरों पर राशन कार्ड से राशन मिलेगा.
  • इस बीपीएल कार्ड से, आपको डिपो या नजदीकी सरकारी डीलर से सस्ता राशन मिलेगा. इन राशनों में गेहूं, चावल और तेल शामिल है.

Bihar Ration Card Yojana List 2023 विडियो देखें –

यदि आपको कुछ समझ न आया हो, तो आप ये विडियो देखें आपको और अच्छे तरीके से समझ आएगा –

Bihar Ration Card List 2022 Kaise Dekhe? बिहार राशन कार्ड प्रिंट करें।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने  वाले प्रश्न उत्तर 

ऐसे बहुत सरे प्रश्न है जो अक्सर लोगो के द्वारा पूछे जाते है जिनका जबाब उन्हें न मिलने पर उनके दिमाग में बहुत सारी संकाय रहती है जिनमे से कुछ प्रश्न ये है जैसे-

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन होने से क्या के लाभ है?

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 को देखने की ऑनलाइन होने से राज्य के लोग घर बैठे अपना नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 लिस्ट में देख सकते है.

बिहार राशन कार्ड कौन कौन से होते है?

बिहार राज्य में रसन कार्ड मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है जैसे- APL, BPL और अंत्योदय

बिहार राशन कार्ड के लाभ क्या ही?

इसकी मदद से आप कम रेट पर राशन ले सकते है, किसी भी सरकरी योजना क्क लाभ ले सकते है और तो और आप इसकी मदद से लोन भी प्राप्त क्र सकते है साथ ही आप इसका इस्तेमॉल पहिचान पात्र की तरह भी कर सकते है

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखे?

इसके लिए आपकों हमने ऊपर बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 देखने की पूरी प्रकिरिया की जानकारी दी उसमे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 देख सकते है.

बिहार राशन कार्ड 2023 के तहत कौन आवेदन कर सकता है?

बिहार राशन कार्ड 2023 की तहत राज्य का कोई नागरिक आसानी से आवेदन क्र सकता है इसके लिए उससे अपनी आय की कजानकारी दिनी होगी।

निष्कर्ष 

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने वह हर जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की है, जिसके माध्यम से आप बिहार राशन कार्ड इन्क्वारी, राशन कार्ड लिस्ट २०१७ बिहार, राशन कार्ड नई लिस्ट, बिहार राशन कार्ड लिस्ट २०१६ १७ पीडीऍफ़, ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देख सकते हैं. हम अपने वेबसाइट के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की नई-नई लाभकारी योजनाओं से रूबरू करवाते रहते हैं. आप भी अपने विचार और कोई भी प्रश्न कमेंट के माध्यम से रख सकते हैं, धन्यवाद.

308 thoughts on “बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें? बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक”

  1. ग्राम नेमा प्रखंड किरतपुर पंचायत बघेरा पोस्ट सच क्या है ब्लाउज किरतपुर थाना घनश्याम जिला दरभंगा राम विनोद यादव पिता का नाम श्री गुरुकुल यादव

    Reply
  2. Main 25 April ko Jivika ke Madhyam se aavedan diya tha Panna Mera sarve Aaya Na ration card mein kahan Shikayat kar sakta hun

    Reply
  3. मेरा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन किए पर मिला नहीं और पता ही नहीं चल रहा है मैसेज देने का कृपा करें

    Reply
  4. Ration card se name hatana hai chandni kumari
    District Supaul
    Block triveniganj
    Gaon thala gadhiya dakshini
    Call me sir 6204290361

    Reply

Leave a Comment