अंडमान एवं निकोबार राशन कार्ड सूची कैसे देखे? ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची

अंडमान एवं निकोबार राशन कार्ड सूची – Andaman and Nicobar Ration card list 2023 :-  भारत जनसँख्या की दृष्टि से दूसरा दुनिया का सबसे बड़ा देश है. जो 29 राज्यों में विभाजित है साथ ही जानकारी दे दे की भारत एक विकासशील देश है इसलिए यहाँ के हर प्रदेश में बहुत से ऐसे परिवार निवास करते है। जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है तथा अपना जीवन यापन करने में असमर्थ है। ऐसे परिवारों के लिए हर प्रदेश की तरह  अंडमान और निकोबार जो की एक केंद्र शासित राज्य है यहाँ के ग़रीब परिवारों के लिए भारत सरकार ने खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराती है।

प्रदेश वे परिवार जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। वे अपने नज़दीकी किसी भी सरकारी गल्ले की दुकान बहुत सी खाद्य सामग्री बाजार के मुताबिक बहुत सस्ते दामों पर प्राप्त कर सकते है। पर अभी भी प्रदेश में बहुत से ऐसे परिवार है । जो राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर चुके है।  लेकिन अभी तक उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि उनका राशन कार्ड बना है या है बना है तो ऐसे लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि अंडमान निकोबार खाद्य विभाग द्वारा नयी राशन कार्ड लिस्ट जारी की गई है।

जिसमें राज्य के पात्र सभी परिवारों के सदस्यों के नाम के विवरण को जोड़ा गया है तो जिन लोगो ने राशन के लिए आवेदन किया था वो अपने नाम की जांच इस जारी की गयी सूची में बहुत आसानी से कर सकते है। और अधिक जानकारी के लिए लेख को आखिर तक पढ़ें –

अंडमान एवं निकोबार में राशन कार्ड सूची क्या है? (Andaman and Nicobar Ration card list 2023)

अंडमान एवं निकोबार राशन कार्ड सूची कैसे देखे? ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची

प्रदेश में बहुत ऐसे परिवार है जो राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्यताएँ रखते है तथा राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन भी कर चुके है। तो ऐसे लोगों अपने नाम कि जांच राशन कार्ड लिस्ट में कर सकते है । क्योंकि अंडमान और निकोबार खाद् विभाग द्वारा समय समय पर एक नयी राशन कार्ड लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें प्रदेश के बहुत से नये कार्ड धारकों के नाम को शामिल किया जाता है।

अगर आपका नाम इस में उपस्थित होता है तभी आप राशन कार्ड धारकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ लें सकते है। प्रदेश में बड़ते  डिजिटलीकरण को देखते हुए प्रदेश के खाद्य विभाग द्वारा ये लिस्ट अब ऑनलाइन माध्यम से जारी की गयी है जिससे प्रदेश के लोगों को बहुत लाभ होगा क्योंकि पहले उन्हें राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम की जांच करने के बहुत से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे तथा बहुत समय को बर्बाद करना पड़ता था लेकिन अब राज्य के सभी नागरिक घर ऑनलाइन ही अपना इस सूची में अपना नाम देख सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है –

राशन कार्ड के प्रकार – Types of ration cards

अगर आपने अंडमान और निकोबार राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। तो आपको इस बात की भी जानकारी होना आवश्यक है कि अंडमान निकोबार खाद्य विभाग द्वारा कितने प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाता है तथा कौन से कार्ड धारक को क्या लाभ प्रदान किया जाता है जो कुछ इस प्रकार है –

APL(Above Poverty Line)

इस प्रकार का राशन कार्ड प्रदेश में स्थायी रूप से निवास करने वाले उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है। जो ग़रीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे है। ऐसे कार्ड धरकों को सरकार द्वारा 15 किलो अनाज प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।

BPL(Below Poverty Line)

ये राशन कार्ड प्रदेश के उन परिवारों के लिए प्रदान किया जाता है। जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है। ऐसे कार्ड धारकों को बाजार के मुताबिक बहुत ही किफ़ायदी दरों पर 25 किलो अनाज प्रतिमाह सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

AAY(Antoday Anna Yojana)

इस तरह का राशन कार्ड प्रदेश के ऐसे परिवारों के लिये प्रदान किया जाता है। जिनकी वार्षिक आय का कोई साधन नहीं या कोई भी संतान नहीं। ऐसे में इन्हें भोजन की ही प्राप्ति हो जाये इस उद्देश्य ये राशन कार्ड जारी किया जाता है। इस प्रकार के कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम अनाज प्रतिमाह बहुत ही सस्ते दामों पर प्रदान किया जाता है। तथा किसी भी कल्यणकारी योजना का लाभ इन्हें सबसे पहले प्रदान किया जाता है।

राशन कार्ड सूची 2023 से लाभ (Benefit from ration card list)

अगर आपका नाम राशन कार्ड सूची में है तो आप इसके जरिये क्या – क्या लाभ प्राप्त कर सकते है। इसकी जानकारी होना आवश्यक है। जो कुछ इस प्रकार है –

  • अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है तो आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बाजार के मुताबिक सस्ते दामों पर बहुत सी खाद्य सामग्री जैसे – गेहूं , चावल , शक्कर ,चना आदि की खरीदारी कर सकते है।
  • इसका उपयोग कर आप बहुत सी आप बहुत सी सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक आम नागरिक से पहले उठा सकते है।
  • इसे आप अपनी पहचान के रूप में उपयोग कर सकते है।
  • इसके जरिये आप बिजली कनेक्शन , LPG कनेक्शन आदि करवा सकते है.

अंडमान एवं निकोबार में राशन कार्ड सूची कैसे चेक करे? (How to check ration card list in Andaman and Nicobar)

अगर आपने अंडमान एवं निकोबार में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या फिर अपने परिवार के पात्र सदस्यों के नाम शामिल करने के लिए राशन कार्ड का नवीनकरण किया है और अब अपने राशन कार्ड की स्थिति को देखना चाहते है की परिवार के सदस्यों के नाम  इस 2023 सूची में शामिल किये गए है या नहीं तो आप  स्टेप को अपनाकर आसानी से अंडमान एवं निकोबार 2023 राशन कार्ड सूची को देख सकते है –

  • सबसे पहले आपको Andaman and Nicobar की Department of Civil Supplies & Consumer Affairs Official Website https://dcsca.andaman.gov.in/ पर जाना है.
  • वेबसाइट की होमपेज पर आपको Reports का Option मिलेगा जब आप यहाँ जायेंगे तो आपको इसी Option में Ration Card Report का Option मिलेगा। जैसे ही आप  Ration Card Report पर आएँगे तब यहाँ आपको  Ration Card Summary, Ration Card Detail FPS wise, और Detail Of Ration Card जैसे 3 विकल्प मिलेंगे तो यहाँ आपको जिस तरीके से राशन कार्ड देखना है आप उसे सेलेक्ट कर सकते है लेकिन हमने नीचे Detail Of Ration Card  के option को select करके नीचे सूची देखने की प्रक्रिया को बताया है।

अंडमान एवं निकोबार में राशन कार्ड सूची कैसे देखे

  •  यहाँ आपको Detail Of Ration Card  के option पर क्लिक करना है.
  • अब यहाँ आपको Ration Card Details Of An Individual का एक फॉर्म मिलेगा जहाँ आपको अपना ration card number डालना है और Get के Option पर क्लिक कर देना है.

अंडमान एवं निकोबार में राशन कार्ड सूची कैसे देखे

  • Get पर क्लिक करते ही यहाँ आपका राशन कार्ड निकल कर आ जायेगा जिसमे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम देख सकते है।

निष्कर्ष

भारत सरकार के चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने और राज्य में सार्वजानिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपलबध कराये जा रहे सस्ते दामों में राशन हर राज्य की तरह अंडमान एवं निकोबार राज्य के नागरिकों का राशन कार्ड सूची  होना अनिवार्य है इसलिए आज हमने आपको अंडमान एवं निकोबार में राशन कार्ड सूची कैसे देखे? के बारे में आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में बताया है. आशा करती हो की आप हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को अपनाते हुए आसानी से अपना अनमे राशन कार्ड सूची में देख चुके होंगे।

2 thoughts on “अंडमान एवं निकोबार राशन कार्ड सूची कैसे देखे? ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची”

  1. नारुलाल,पुजामीणा,देवी,पत्नी,बेटी,शील्पा,बेटी,रणुका,बेटा,गजेन्दर,,बेटी,विधीया,बेटा,इतेन्दर,,पोस्प,डाल,ते,मु,करगेटा,सलुम्बर,,उदयपुर

    Reply
  2. नारुलाल,पुजामीणा,देवी,पत्नी,बेटी,शील्पा,बेटी,रणुका,बेटा,गजेन्दर,,बेटी,विधीया,बेटा,इतेन्दर,,पोस्प,डाल,ते,मु,करगेटा,सलुम्बर,,उदयपुर

    Reply

Leave a Comment